Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नोबेल एजुकेशन ग्रुप देवलावास ने भेंट की 1.25 लाख की राशि

मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट की

बुहाना, [ सुरेंद्र डैला ] बुहाना उपखंड के देवलावास गांव में संचालित नोबल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक संदीप नेहरा ने देश में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर 1.25 लाख की राशि मुख्यमंत्री कोष में भेंट की। उन्होंने बताया कि कोरोना, वायरस तेजी से फैल रहा है इसके चलते लोगों की मदद के लिए नोबेल एजुकेशन ग्रुप देवलावास द्वारा पीड़ितों की सहायता के लिए एक 1.25000 की राशि मुख्यमंत्री के कोष में भेंट की गई है जिससे कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों को सहायता मिल सके। नेहरा ने बताया कि अगर कोरोनावायरस को लेकर आइसोलेशन सेंटर की भी आवश्यकता पड़ेगी तो भी नोबल पब्लिक एजुकेशन द्वारा हम उन्हें भवन उपलब्ध कराएंगे।