Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में मिस्टर फ्रेशेर व मिस फ्रेशेर के चयन के लिए आयोजन

नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में मिस्टर फ्रेशेर  व मिस फ्रेशेर के चयन के लिए आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष खोलिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओं में निखार आता हैं, व्यक्तित्व उभरता है। उन्होनें प्रशिक्षणार्थियों को आह्वान किया कि आप मेडिकल के क्षेत्र में गुणवता बनाये रखें, रोगी की सेवा ही आपका परम्कर्त्व्य  होगा। डॉ. संदीप ढूकिया सचिव ने कहा कि यह महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए कृत्त संकल्पित है इसी संदर्भ में वर्ष भर विभिन्न प्रकार के आयोजन करवाये जाते है। विकास ढूकिया, सुनिता ढूकिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह जांगिड़, अशोक कुमार, डॉ. ओमप्रकाश चौमाल, कमल नयन, राजेश, सुरेन्द्र डूडी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निकिता खीचड़ ने किया।