Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नोरंगराम दयानन्द ढूकिया टी.टी. काॅलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

झुंझुनू, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नोरंगराम दयानन्द ढूकिया टी.टी. काॅलेज में एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ. सुनिता ढूकिया के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ. सुनिता ढूकिया ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की वृक्षों के द्वारा ही पर्यावरण और पृथ्वी का संतुलन बनाया जा सकता है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर छात्र विकास, अनिल माधव व अन्य छात्र/छात्राओं ने वृक्षारोपण किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजू कंवर, संगीता पूनिया, मोनिका, रीना, रमेष कुमार व संजय सिंह ने योगदान दिया।