Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अब आप एक क्लिक पर जान सकेंगे कहां लगा है महंगाई राहत कैंप

झुंझुनू, जिले में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी है । अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि जिले में वर्तमान में 70 स्थाई महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप की जानकारी mrc.rajasthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि वेबसाइट के द्वारा जनआधार नंबर दर्ज कर अपने पंजीकरण के बारे में जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।