Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पीटल में अब गाइनाकोलोजिस्ट डॉ. विनिता केडिया की नियमित सेवायें

ढूकिया हॉस्पिटल की चिकित्सक सेवाओं में लगातार विस्तार जारी

झुंझुनू, डॉ. विनिता केडिया (स्त्री एवं प्रसुती रोग विशेषज्ञ) की नियमित सेवायें अब ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में उपलब्ध रहेंगी। हॉस्पीटल निदेशक डॉ. मोनिका ढूकिया ने अस्पताल में आगमन पर गुल्दस्ता भेंटकर कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी गुर्दा मूत्र व पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ. भारत भूषण फिजीशयन, डॉ. दीपक झाझडिया हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित चौधरी जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. विवके सिहाग ने भी उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अस्पताल संचालक विकास ढूकिया ने बताया कि डॉ विनीता केडिया के आने से अस्पताल में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को और अधिक मजबूती मिलेगी जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो सकेगी।