Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अब ईलाज के लिए भर्ती एकल मरिजो को दी जाएगी विशेष सुविधा

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों के बाद राजकीय बीड़ीके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमलेश झाझडीया ने राजकीय अस्पताल में एक नवाचार करते हुए ईलाज के लिए भर्ती एकल मरिजो (जिन मरिजो के साथ कोई परिजन ना हो) की पूर्णतः सुविधाजनक देखभाल के लिए समस्त नर्सिंग वार्ड प्रभारियो को आदेशित किया है कि वे उक्त मरिजो की पूर्णत देखभाल करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त मरिजो के लिए आवश्यक दवाईयाँ, जॉचे एंव अन्य सुविधाएं बैड पर ही अथवा आवश्यकता होने पर वार्ड बॉय के साथ ट्रोली/व्हील चेयर पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करेंगे ।