शेखावाटी लाइव ने चलाई थी खबर – बच्चों की छुटी धूजणी : झुंझुनूं कलेक्टर अंकल कब करेंगे छुट्टी ?
झुंझुनूं, जिले में शीतलहर को देखते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिले में संचालित समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बालक बालिकाओं के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। वहीं 8 जनवरी को रविवार होने से अवकाश है। इस तरह 9 जनवरी से कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बालक बालिकाओं की कक्षाएं लगेंगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान शिक्षक और कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित रहेंगे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शेखावाटी लाइव ने आज प्रमुखता से खबर चलाई थी – बच्चों की छुटी धूजणी : झुंझुनूं कलेक्टर अंकल कब करेंगे छुट्टी ?