सेवा, स्वच्छता और जागरूकता का संकल्प
झुंझुनूं, – राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय परिसर और आस-पास सफाई अभियान चलाया गया।
NSS का महत्व बताया छात्रों ने
कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उद्देश्य और सामाजिक योगदान पर प्रस्तुति दी।
विद्यालय के संस्था निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा:
“राष्ट्रीय सेवा योजना देश की युवा शक्ति को राष्ट्रनिर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।“
उन्होंने कहा कि यह योजना स्वच्छ भारत-निर्मल भारत की दिशा में बड़ा कदम है।
वृक्षारोपण व जल सेवा
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ और NSS प्रभारी सुधीर शर्मा ने छात्रों के साथ मिलकर संस्थान परिसर में वृक्षों को जल दिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मौजूद रहे ये प्रमुख शिक्षक
कार्यक्रम में मंगलाराम जांगिड़, अरविंद शर्मा, प्रियंका चौधरी, सुभाष बिलखीवाल, सुशील फगड़िया सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।