न्यू राजस्थान बालिका पीजी कॉलेज में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित
झुंझुनूं। स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से 15 नवंबर को एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।
पहले सत्र में “वंदे मातरम @ 150” कार्यक्रम के तहत
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं को “स्वदेशी संकल्प की शपथ” दिलाई।
स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर जोर
ढूकिया ने कहा कि
“हमें अपने दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए और युवाओं को भी स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।”
छात्राओं ने खेले पारंपरिक खेल
स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं के बीच कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें—
- रस्साकस्सी
- खो-खो
- कबड्डी
- सतौलिया
- रुमाल झपट्टा
- तीन टांग दौड़
शामिल रहे। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
द्वितीय सत्र में स्वच्छता अभियान और श्रमदान
दूसरे सत्र में एनएसएस प्रभारी टीम की देखरेख में स्वयंसेविकाओं ने
- महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई,
- पौधों की कटाई-छंटाई,
- पौधों को पानी,
- लाइब्रेरी में पुस्तकों का व्यवस्थापन
जैसे कार्य कर श्रमदान किया।
प्राचार्य ने दिया स्वच्छता का संदेश
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन जानू ने छात्राओं को संदेश दिया कि—
“स्वच्छता ही सेवा है और सेवा ही धर्म है। हमें अपने आसपास का वातावरण हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए।”
कई अधिकारी और स्टाफ सदस्य रहे उपस्थित
कार्यक्रम में
- एनएसएस प्रभारी पिंकेश, अंजू सैनी
- समस्त महाविद्यालय स्टाफ
- और सभी स्वयंसेविकाएं
उपस्थित रहीं।