Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में NSS स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक उत्सव

NSS Foundation Day celebrated at Jhunjhunu girls college with performances

“स्वयं से पहले आप” के मूलमंत्र पर आधारित रहा पूरा आयोजन

झुंझुनूं, | Shekhawati Live राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का 56वां स्थापना दिवस झुंझुनूं के गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया।


दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
मुख्य अतिथि रहे संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू, और NSS प्रभारी पिंकेशअंजु सैनी


छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

छात्राएं प्रियंका, प्रीति, खुशी, ग्रेसी, कोमल, भूमिका, रेणु, जैनब और कशिश ने

  • देशभक्ति गीत,
  • नृत्य,
  • भाषण,
  • कविताएं
    प्रस्तुत कर कार्यक्रम में जान डाल दी।

NSS के मूल्यों पर हुआ संवाद

संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने NSS के ध्येय वाक्य “स्वयं से पहले आप” को समझाते हुए
राष्ट्र सेवा और निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।

प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने कहा:

“NSS स्वयंसेविकाओं के चरित्र निर्माण का साधन है, जो सेवा के माध्यम से जीवनभर प्रेरित करता है।”


सेवाभाव से जुड़ने की अपील

प्रभारी पिंकेश ने NSS की वार्षिक गतिविधियों और सेवा आधारित शिक्षा के महत्व को बताया,
जबकि अंजु सैनी ने निःस्वार्थ समाजसेवा को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।


आयोजन का समापन

कार्यक्रम का मंच संचालन सिया और ईशिका ने किया।
कॉलेज स्टाफ और सभी स्वयंसेविकाएं आयोजन में उपस्थित रहीं।