Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सात दिवसीय शिविर का समापन, साइबर क्राइम पर जागरूकता

NSS volunteers awareness program on cyber crime in Jhunjhunu college

न्यू राजस्थान बालिका पीजी कॉलेज, झुंझुनूं

झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
24 दिसम्बर 2025, बुधवार को किया गया।


साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम

शिविर के सातवें दिन प्रथम सत्र में
साइबर क्राइम एवं बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मुख्य वक्ता राजेन्द्र सिंह ने—

  • डिजिटल अरेस्ट
  • एपीके स्कैम
  • ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड
  • ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड
  • साइबर गुलामी

जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी और
छात्राओं को सतर्क व जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।


बाल विवाह रोकथाम को लेकर शपथ

महिला अधिकारिता विभाग की मुख्य वक्ता ममता ने—

  • बाल विवाह के कारण
  • रोकथाम के उपाय

पर जानकारी देते हुए
बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलवाई।


गौसेवा के साथ समापन समारोह

शिविर के द्वितीय सत्र में समापन समारोह आयोजित हुआ।
इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेविकाएं गोपाल गौशाला, झुंझुनूं पहुंचीं, जहां—

  • गायों को गुड़
  • हरी सब्जियां
  • चारा

खिलाकर गौसेवा की।


समाज सेवा से व्यक्तित्व विकास

कार्यक्रम में बताया गया कि—

“एनएसएस शिविरों से विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना विकसित होती है और उनके व्यक्तित्व में सकारात्मक निखार आता है।”


प्राचार्या का संदेश

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने कहा—

“जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता अत्यंत आवश्यक है।”


एनएसएस प्रभारी की भूमिका

एनएसएस प्रभारी पिंकेश एवं अंजू सैनी ने—

  • स्वयंसेविकाओं को साइबर अपराध के प्रति परिवार व पड़ोसियों को भी जागरूक करने
  • समाजहित में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने

के लिए प्रेरित किया।

पूरी सात दिवसीय गतिविधियां दोनों एनएसएस प्रभारियों की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।