Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

एनएसयूआई संभाग प्रभारी ने ली बैठक

झुंझुनू, एनएसयूआई के आरंभ अभियान को संभाग प्रभारी आफताब के आगमन पर पूर्व महासचिव राहुल जाखड़ के नेतृत्व में झुंझुनू जिले के सर्किट हाउस में मीटिंग आयोजित की गई। प्रभारी आफताब ने इस मीटिंग में अभियान से जुड़ी जानकारी दी। आफताब ने कहा कि आरंभ अभियान से छात्र संगठन को मजबूती मिलेगी एवं बूथ स्तर पर संगठन मजबूत होगा। इस दौरान प्रदेश सचिव सतीश सुंडा धौलपुर प्रभारी शुशांक महा सचिव प्रत्याशी अब्दुल्ल जैद उपाध्यक्ष प्रत्याशी जितेंद्र प्रवीण सुंडा उपाध्यक्ष रौनक नेहरा महासचिव पुलकित चौधरी सुनील सिहाग विवेक खीचड़ अमनदीप महला अंकित जाट राजीव गोदारा दीपक समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।