Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एनएसयूआई ने विभिन्न मांगो को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी के नेतृत्व में

झुंझुनूं, एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी के नेतृत्व में श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय पी.जी.महाविद्यालय में विभिन्न मांगो को लेकर प्राचार्य यश पाल भांबू को ज्ञापन दिया । राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कर्मयोगी के नेतृत्व मे विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमे सभी विषयो की प्रायोगिक लेब में लैब बॉय लगाया जाए। एम. कॉम विषय व उर्दू विषय शुरू करने। लाइब्रेरी में सभी विषयो की पुस्तक उपलब्ध करवाने, सभी कक्षाओ में सी. सी टीवी कैमरे लगवाने, बागवान व चौकीदर लगवाने, एनसीसी शुरू करने जैसी प्रमुख मांग थी। प्राचार्य ने जल्द ही मांग पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपाध्यक्ष निखिल चौधरी, अंकित झाझडिया, इमरान खान, राहुल भूरिया,दीपक, रोहित,अजय , अनुराग चौधरी,अनिश झाझडिया,रौनक, पंकज कुमार, अंकित सौलक, नितिन, आदि मौजूद रहे।