Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला हैल्थ वेलनेस पर हैल्थ सर्विसेज उपलब्ध करवाने में प्रदेश में नम्बर वन

आयुष्मान भारत एच डब्ल्यू सी पेंडेंसी रिपोर्ट में

झुंझुनूं, जिला हैल्थ वेलनेस सेंटर्स पर हैल्थ सर्विसेज डिलीवरी में प्रदेश में शीर्ष पर है। मंगलवार को जारी आयुष्मान भारत एच डब्ल्यू सी पेंडेंसी रिपोर्ट में अगस्त माह तक सम्पूर्ण एंट्री के साथ जीरो पेंडेंसी है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले में 320 हैल्थ एंड वेलनेश सेंटर है जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) कार्यरत हैं। इन सेंटर्स पर गैर संचारी रोग बीपी,शुगर,स्ट्रोक, हाइपरटेंशन, कैंसर की प्रारंभिक स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन सेवाये, मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, टीकाकरण, मातृत्व सेवाये सहित विभिन्न सेवाये उपलब्ध रहती हैं। जिनकी प्रतिदिन की एंट्री एच डब्ल्यू सी पोर्टल पर एंट्री की जाती हैं।