Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

नंबर वन कानून व्यवस्था बनाने वाले सीओ खेतड़ी का व्यापार मंडल ने किया सम्मान

खेतड़ी,जिले में नंबर वन कानून व्यवस्था बनाए रखने में खेतड़ी पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि पुलिस उप अधीक्षक को बधाइयां दे रहे हैं ।इसी कड़ी में थाना अधिकारी हरदयाल सिंह, खेतड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक के नेतृत्व में व्यापार मंडल की तरफ से महेंद्र पारीक, रघुनंदन शाह, डालचंद सिंधी, पवन गुप्ता, अशोक हाकम, मुकेश पपुरनिया, ने वीरेंद्र कुमार मीणा को साफा पहनाकर मिठाई खिलाई और जिले में नंबर वन कानून व्यवस्था बनाने के लिए बधाइयां दी।