Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में नर्सेज दिवस मनाया

नर्सिंग की जन्मदात्री Florence Nightingale के जीवन पर प्रकाश डालते हुए

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में केक काटकर व सीनीयर नर्सिग कर्मियो द्वारा नये नर्सिंग कर्मियों को नर्सिंग की जन्मदात्री Florence Nightingale के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नर्सिंग कर्मियों को अपने कार्य के प्रति निष्ठा की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि चिकित्सा सेवाओं व अस्पताल की रीढ़ की हड्डी होते है नर्सिंग कर्मी। साथ ही उन्होंने नर्सिंग कर्मियों की कौरोना काल के दौरान दी गई सेवाओं के लिये धन्यवाद ज्ञापित भी किया। हमेशा इसी तरह समर्पित होकर रोगीयों की सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर हॉस्पीटल निदेशक विकास ढूकिया, डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी, डॉ भारत भूषण, डॉ दीपक झाझड़िया, डॉ. अमित चौधरी, डॉ विनीता केडिया, डॉ. विवके सिहाग ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे ।