Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नर्सेज दिवस व मातृत्व दिवस का आयोजन किया

सीकेआरडीएम नर्सिंग कॉलेज में

सीकेआरडीएम नर्सिंग कॉलेज के प्रांगण में नर्सेज दिवस व मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला व सेशन जज अतुल सक्सैना, गेस्ट ऑफ ऑनर साइकोलॉजिस्ट कोमल सक्सैना व डॉ संतोष ढाका उपस्थित थे। नर्सेज दिवस को आगे बढाते हुए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मोमबत्ती जलाकर फ्लोरेंस नाइटेंगल को श्रद्धांजलि भेंट की तथा देश की सेवा भाव के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए शपथ दिलवाई। मातृत्व दिवस पर डॉ लालचंद ढाका ने अपनी माताजी को समर्पित भाव से श्रद्धांजलि दी तथा मॉ के बताये हुए रास्ते पर रहकर हमेशा स्वभाव से मानवता की सेवा करने का प्रण लिया। अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन संबंधी बातो पर प्रकाश डाला। वहीं अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया। कॉलेज के व्यवस्थापक दयाराम नेहरा ने अतिथियों को मोमेंटो भेंट किए।