Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नर्सिंग में नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज की छात्रा प्रियंका रही राजस्थान टॉपर

 राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय जयपुर की ओर से जारी योग्यता सूची में नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज की छात्रा प्रियंका राजस्थान टॉपर रहने पर राजस्थान नर्सिंग कॉंसिल जयपुर व जयपुर ट्रेण्ड नर्सेज एसोसियशन ऑफ इण्डिया राजस्थान की ओर से नर्सेज दिवस पर प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने सम्मानित किया। वहीं झुंझुनंू पधारने पर कॉलेज सचिव डॉ. संदीप ढूकिया, कलेक्टर झुन्झुनू दिनेश कुमार यादव, कॉलेज एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया, प्राचार्य आरती, राजेश, कृष्णा ने
सम्मानित किया व छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा प्रियंका के पिता
शिशराम (बी.एस.एफ) व माता भागवती (गृहणी) है। छात्रा का लक्ष्य नर्सिंग में नवाचार के साथ पीडि़त मानव की सेवा करना हैं।