Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यायिक दिवस पर बच्चों को दि कानुन की जानकारी

बुहाना मजिस्ट्रेट दीपेन्द्र सिंह मीणा ने

सिंघाना [के के गाँधी ] अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को काननु संबंधित जानकारी दी गई। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल भरत सिंह ने बताया बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक दिवस के मौके पर बुहाना मजिस्ट्रेट दीपेन्द्र सिंह मीणा ने बच्चों को कानुन संबंधित जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आज के समय में हर नागरिक को अधिकार व कानुनों की जानकारी होना अति आवश्यक है।