झुंझुनूं ओबीसी कांग्रेस पदाधिकारी जयपुर बैठक में शामिल, संगठन मजबूती पर जोर
झुंझुनूं। ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सैनी कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को जयपुर पहुंचे, जहां इंदिरा भवन पीसीसी कार्यालय में ओबीसी विभाग की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी चुनावों के मद्देनज़र OBC समाज की भागीदारी बढ़ाने और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया।
झुंझुनूं से बड़ी भागीदारी
बैठक में झुंझुनूं से —
- प्रदेश महासचिव विनोद सोनी (खेतड़ी)
- अनिल बोहरा
- प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार
- अनेक कार्यकर्ता
शामिल हुए।
संतोष सैनी ने बताया कि बैठक प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी, संभागीय अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों ने विस्तृत चर्चा की।
OBC को उचित महत्व मिलने पर ही सत्ता वापसी संभव – सैनी
सैनी ने कहा कि OBC को राजनीतिक व संगठनात्मक स्तर पर मजबूत किए बिना चुनावी सफलता संभव नहीं।
उन्होंने बताया—
“डॉ. अनिल जयहिंद के निर्देशन में संगठन को छोटी व अति पिछड़ी जातियों तक मजबूत किया गया है। आने वाले चुनावों में OBC नेताओं को उचित महत्व देना अनिवार्य है।”
14 दिसंबर की दिल्ली महारैली में 2500 पदाधिकारी शामिल होंगे
बैठक में बताया गया कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली OBC महारैली में राजस्थान से करीब 2500 OBC पदाधिकारी भाग लेंगे।
नेताओं के महत्वपूर्ण बयान
टीकाराम जुली, नेता प्रतिपक्ष
“OBC समाज के अधिकारों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। विधानसभा में हर मुद्दा मजबूती से उठाया जाएगा।”
विधायक डूंगरराम गेदर
“समाज के महापुरुषों की जीवनी पढ़ने से संघर्ष की प्रेरणा मिलती है।”
ओबीसी प्रभारी मनीष यादव
“राहुल गांधी OBC के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी को एकजुट होना होगा।”
संगठन महामंत्री ललित तुनवाल
“जिला कांग्रेस बैठकों में OBC पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।”
राष्ट्रीय नेता राजेंद्र सेन
“‘जिसकी जितनी संख्या, उतनी भागीदारी’ — इसी नीति पर राहुल गांधी आगे बढ़ रहे हैं।”
47 जिला अध्यक्ष रहे उपस्थित
बैठक का संचालन सागर मावर ने किया।
कार्यक्रम में विभिन्न संभागों के 47 जिला अध्यक्ष और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।