Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

पिलानी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की

पिलानी, झुन्झुनूं जिले के विधानसभा क्षेत्र पिलानी में कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार युवा नेता पूर्व उप प्रधान रणधीर सिंह बुडानिया के पक्ष में पिलानी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर पिलानी विधानसभा क्षेत्र में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठाई है। पीसीसी कार्यालय में युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया ने पिलानी विधानसभा क्षेत्र से आये पदाधिकारियों का परिचय करवाया। सभी ने सूत की माला पहना कर स्वागत किया। जिला परिषद सदस्य राज अहलावत, पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक, वरिष्ठ कांग्रेसी किशन भोमिया, फूलचंद सैनी, पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह, पार्षद नबील, पूर्व पार्षद नवाब खां, जेएसएस अध्यक्ष सलीम अलीशेर, वरिष्ठ कांग्रेसी सज्जन जांगिड़ व पवन शर्मा आदि ने पिलानी विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया को टिकट देने की पैरवी करते हुए पिलानी विधानसभा को अधिकारियों से बचाने की बात कही। राजकीय सेवा में रहते हुए अधिकारी आरक्षण का लाभ लेते हैं और रिटायरमेंट के बाद भी वही लोग आरक्षण का फायदा उठाते हैं, यह न्यायोचित नहीं है। राजनीति में युवा वर्ग को भी आगे आने का मौका मिलना चाहिए। पिलानी विधानसभा क्षेत्र से अबकी बार युवा नेता पूर्व उप प्रधान रणधीर सिंह बुडानिया को मौका दिया जाना चाहिए। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी को नेतृत्व परिवर्तन का आश्वासन दिया है। युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया को पिलानी विधानसभा में सक्रिय रहने को कहा है।