Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ओला करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

झुंझुनू, प्रदेश के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बृजेंद्र सिंह ओला सोमवार शाम झुंझुनू पहुंचेंगे। वह अरड़ावता में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को मारिगसर में सुबह 9 बजे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:15 बजे सर्किट हाउस में स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और झुंझुनूं शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में शरीक होंगे। वे दोपहर 3:15 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।