Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नाकाबंदी दौरान 340000 रू एवं 431.43 ग्राम सोने की पुरानी जैवलैरी जप्‍त

पुलिस थाना बगड़ की कार्रवाई

झुन्झुनू, विधानसभा उपचुनाव के मध्यनजर दौराने नाकाबंदी 340000 रूपये नकद व 07 अलग अलग थैलियों मे कुल बजन 431.43 ग्राम पुरानी जैवलैरी सोने जैसी धातु जप्‍त की गई। थानाधिकारी हेमराज मीणा उप‍ निरीक्षक पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत 340000 रूपये नकद व 07 अलग अलग थैलियों मे कुल वजन 431.43 ग्राम पुरानी जैवलैरी सोने जैसी धातु जप्‍त किया गया। आज 06-11-2024 को थाना के सामने थानाधिकारी व जाप्‍ता द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी एक गाडी नं एचआर12एटी9676 को थानाधिकारी द्वारा रूकवाया जाकर चैक किया तो गाडी 340000 रूपये नकद व 07 अलग अलग थैलियो मे कुल बजन 431.43 ग्राम पुरानी जैवलैरी सोने जैसी धातु मिली जिसके बारे मे पुछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही देने पर धारा 106 बीएनएसएस मे 340000 रूपये नकद व 07 अलग अलग थैलियो मे कुल बजन 431.43 ग्राम पुरानी ज्वैलरी सोने जैसी धातु को जप्‍त किया गया।