Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ओमप्रकाश हत्याकांड को लेकर न्याय सभा 2 अप्रैल को

झुंझुनूं कलेक्टे्रट पर

ओमप्रकाश हत्याकांड में न्याय की मंाग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनो व आमजन द्वारा 2 अप्रैल को कलेक्टे्रट पर न्याय सभा का आयोजन किया जायेगा। उसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। मृतक की पत्नी गीता देवी ने बताया कि 22 -10-2018 को रंजिशवश मेरे पती पर र्इंट व पत्थरो से जानलेवा हमला कर मार दिया था। मामले में पुलिस द्वारा पांच अभियुक्तो में से सिर्फ दो अभियुक्तो को धारा 302 हटाकर 304 में गिरफ्तार किया है जो अब जमानत पर है। शेष तीन अभियुक्तो को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नही किया है। गौरतलब है की मृतक के परिजन सभी आरोपियों को 302 में गिरफ्तार करने की मंाग को लेकर 14 फरवरी से कलेक्टे्रट पर भूख हड़ताल पर बैठे है। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कारवाई नही की गई।