Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

समाजसेवी अजय धींवा के आह्वान पर 285 यूवाओं ने किया रक्तदान

झुंझुनू, समाजसेवी अजय धींवा द्वारा रविवार 05 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 285 यूनिट का संग्रहण किया गया। समाजसेवी अजय धींवा ने बताया की रक्तदान महादान है, यदि आप एक रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के लिये एक नायक व रक्षक है। अभी जो डेंगु व मोसमी बिमारियां चल रही है ऐसे में रक्तदान करके आप मरीजों के ईलाज में सहयोग कर सकते है क्योकि इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है। उन्होने सफल रक्तदान शिविर आयोजन करने हेतु जीवन रक्षा ब्लड सेन्टर को भी धन्यवाद दिया।