Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ पहुंचे मोरारका

प्रायोगिक परीक्षा के फ़ाइल जमा कराने के लिये कोविड19 गाइडलाइन की पालना नही होने के मामले में

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित आर आर मोरारका कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा के फ़ाइल जमा कराने के लिये कोविड19 गाइडलाइन की पालना नही होने के मामले में जिला कलेक्टर ने मंगलवार को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर को जांच करने के निर्देश दिए। इस पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने कॉलेज पहुंच कर व्यवस्थाओं का का जायजा लिया और गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए। डॉ गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए फ़ाइल जमा कराने वाली लाइनों में गोले बनाने, सेनेटाइजर उपलब्ध कराने, स्टूडेंट्स की लगने वाली लाइन की खिड़कियों के पास, मुख्य गेट पर कोरोना से बचाव व जागरूकता के संदेश लिखवाने के निर्देश कॉलेज प्रशासन को दिये। सीएमएचओ ने बताया कि इसकी जांच रिर्पोट जिला कलेक्टर महोदय को सौंपी जाएगी। इस अवसर पर डॉ नरोत्तम जांगिड़ भी मौजूद रहे।