Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अवैध हथकड शराब बेचान के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पचेरी कलां की कार्रवाई

झुंझुनू, आबकारी अधिनियम मे कार्यवाही हेतु थाना से टीम गठित कर रवाना किया गया । दौराने गस्त टीम को जरिये मुखबीर खास ने इतला मिली ग्राम रसुलपुर में एक व्यक्ति हथकड शराब लेकर जा रहा है जिसे बेचने की फिराक में है इत्यादि सूचना पर विरेन्द्र एचसी 115 मय जाब्ता के रवाना होकर मोके पर पहुचा तो एक शक्स जाता हुआ दिखाई दिया जिसकी तलाशी ली गई तो हथकड शराब की 02 लीटर की बोतल मिली। शख्स द्वारा अपने कब्जे में अवैध हथकड शराब बेचान करने बाबत लाईसेंस/अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो नही होना बताया। जिस पर उक्त शक्स बहादुरमल को राज० आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया जाकर अभियोग दर्ज किया गया । प्रकरण में अनुसंधान जारी है।