Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नवलगढ़ पुलिस ने गांव खिरोड़ से किया आरोपी को गिरफ्तार

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा द्वारा जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना नवलगढ़ द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को ग्राम खिरोड़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामसर जोहड़ खिरोड़ की तरफ से एक बावरी जाति का व्यक्ति अपने साथ अवैध हथियार एक टोपीदार बंदूक लेकर खिरोड़ की तरफ आ रहा है। जिस पर थाना से टीम तस्दीक के लिए रवाना हुई। इस टीम द्वारा रामसर जोहड़ खिरोड़ में एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसके पास एक टोपीदार बंदूक थी। वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर टीम ने उसे पीछा करके दबोच लिया। बंदूक के लाइसेंस के बारे में पूछने पर लाइसेंस नहीं होना पाया गया। जिस पर रामेश्वर उर्फ सागर पुत्र हरदेवाराम निवासी खिरोड़ को मौके से गिरफ्तार किया गया।