झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधान सभा आम चुनाव 2023 में लापरवाही बरतने एवं बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर अरविन्द कुमार निमल, वरिष्ठ सहायक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घरडाना खुर्द को निलम्बित किया गया है। वही विधान सभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर 25.10.2023 को आयोजित पीआरओ प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर दिनेश पबनियां व.अ. राउमावि ढाणी चारण, मैनपाल व.अ. राउमावि डाबडी बलौदा एवं युनुश कुरैशी प्रधानाचार्य राउमावि टीटनवाड को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये है।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर एक कार्मिक निलम्बित तथा तीन कार्मिकों को नोटिस जारी
