Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत 23 मई को खंडेला और झुंझुनूं दौरे पर

Rajasthan Heritage Authority Chairman Onkar Singh Lakhawat visits Khandela and Jhunjhunu

सीकर/झुंझुनूं, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत शुक्रवार, 23 मई 2025 को खंडेला और झुंझुनूं दौरे पर रहेंगे। दौरे के दौरान वे क्षेत्र की सांस्कृतिक और सैन्य विरासत से जुड़े दो अहम स्थलों का निरीक्षण करेंगे।

सीकर के खंडेला कस्बे में सुबह 9 बजे वे भक्त शिरोमणि करमेती बाई पैनोरमा का अवलोकन करेंगे। इससे पहले वे सुबह 7:30 बजे जयपुर से प्रस्थान करेंगे। खंडेला से वे 9:30 बजे झुंझुनूं के लिए रवाना होंगे।

झुंझुनूं जिले के दोरासर गांव में सुबह 11 बजे, लखावत सैन्य शक्ति स्मारक का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान तकनीकी विकास और धरोहर संरक्षण को लेकर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाएगी।

झुंझुनूं कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि लखावत दोरासर निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस झुंझुनूं आएंगे, जहां जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।