Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू

अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की

झुंझुनूं, अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्ष 2022-223 में संचालित प्री मैट्रिक व बेगम हजरत महल नेशलन स्कॉलरशीप योजना में विद्यार्थी 30 सितम्बर तथा पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना में 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेगें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि जिले की समस्त शिक्षण संस्थानों को पात्र अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के शत प्रतिशत आवेदन करवाना सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों को आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक दस्तावेज संस्थान में जमा कराने होगें। शिक्षण संस्थानों को विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदनों के दस्तावेजों से मिलान कर ऑनलाईन अग्रेषित करना है। जिन शिक्षण संस्थानों ने एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी अपडेट, पंजीकरण, आधार प्रमाणीकरण नहीं करवाया है, उन्हें आवश्यक रूप से यह कार्य करवाया जाना है। पंजीकरण के अभाव में कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित रहता है तो समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी।