Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आइपा राजस्थान की हुई ऑनलाइन मीटिंग

जून 2023 जयपुर में होगी आइपा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक – गुर्जर

झुंझुनूं, ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवार्ड एसोसिएशन ( आइपा ) की ऑनलाइन मीटिंग की गई , राजस्थान स्टेट कॉर्डिनेटर विकास गुर्जर झुंझुनूं ने बताया कि मीटिंग के मुख्य अतिथि आइपा संस्थापक विपिन सोलंकी रहे और राज्य सचिव विष्णु कुमार शर्मा के अध्यक्षता में ये मीटिंग सम्पन्न हुई । जून महीने में होने वाली आइपा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक के लिये आज पूर्व तैयारी हेतु ऑनलाइन मीटिंग की गई । 2nd राष्ट्रीय स्तर की बैठक की मेजबानी राजस्थान को दी गई है । गुर्जर ने बताया कि इस मीटिंग में सभी जिलों के जिला समन्वयक और आइपा सदस्यों के सहमति से जून 2023 में जयपुर में करने के लिये तैयार है मेजबान राज्य इसके लिये जोर शोर से तैयारी में लग गया है ।

मीटिंग में ये रहे उपस्थित – अलवर से विनोद पाल यादव , उदयपुर से के. सी. पुरोहित , झुंझुनूं से विकास गुर्जर , जयपुर से विष्णु कुमार शर्मा , अजमेर से रवि जादम , श्रीगंगानगर से प्रेम गंभीर और सावित्री स्वामी , चुरू से मुकेश जोशी , टोंक से इंद्रा मीणा , पाली से महेन्द्र सिंह चौहान और कर्मा राम, जालौर से कृष्ण गोपाल ,बूंदी से कृष्णकांत राठौर और श्र्वेश तिवारी आदि मीटिंग में उपस्थित रहे और जून 2023 में होने वाली आइपा की राष्ट्रीय स्तर बैठक की जिम्मेदारी ली ।