Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकरण प्रकिया आज 13 फरवरी से 22 मार्च तक

झुंझुनूं, भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत जनरल ड्युटी, टेक्नीकल, आफिस सहायक (क्लर्क) / स्टोर किपर, ट्रेड्समैन, एन.ए/एन.ए (वेटेरीनरी) और महिला सेना पुलिस आदी पदों पर 2024-25 में भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकरण प्रकिया 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक प्रारम्भ हो चुकी है । इच्छुक अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in वेवसाईट के माध्यम से अपना पंजीकरण करा कर आवेदन कर सकते है।

एआरओ ने बताया कि सेना में भर्ती प्रकिया दो भाग में सम्पूर्ण होगी । प्रथम भाग में कम्युटराईजड् ऑनलाईन परीक्षा का 22 अप्रेल 2024 से आयोजन होगा तथा द्वितीय भाग में शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेड़िकल टेस्ट किया जाएगा जिसमें लिखित परीक्षा मे सफल अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा। अनुपगढ, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ, झुंझुनु एवं श्री गंगानगर जिलों के अभ्यर्थियों के द्वितीय भाग परीक्षा के लिए स्थान व दिनांक संबंधित जानकारी झुंझुनु सेना भर्ती कार्यालय द्वारा दी जाएगी। इस भर्ती प्रकिया में राज्य, राष्ट्रीय तथा अन्तः राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी एवं आई.टी.आई किए हुए अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंक का भी प्रावधान किया गया है ।