Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

श्रीमती प्रीति देवी मेमोरियल सोसायटी आदर्श नगर बगड़ के तत्वावधान में

झुंझुनू ,श्रीमती प्रीति देवी मेमोरियल सोसायटी आदर्श नगर बगड़ के तत्वावधान में 28 मई को ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा। प्रतियोगिता संयोजक प्रो. हितेश सैनी व प्रधान संरक्षक महेंद्र शास्त्री ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों की घर मे रहते हुए प्रतिभा को निखारने व कौशल विकास के लिये ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। परीक्षा प्रभारी पवन कुमार व सह संयोजक दीपक टेलर ने बताया कि 9 वी से 12 वी कक्षा तक के विद्यार्थी 27 मई तक अपना आवेदन ऑनलाइन गुगल फॉर्म लिंक के माध्यम से कर सकते है। सोसायटी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार व उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियो को आवेदन करने का आह्वान किया है। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा पैनल में अतिरिक्त परीक्षा प्रभारी कपिल शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक कुंमार, इंजीनियरिंग रवि सैनी व रोहिताश सैनी परीक्षा सम्पादन में सहयोग कर रहे हैं ।