Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में महिला जाट पदाधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर जश्न मनाया

Jat women in Jhunjhunu celebrate Operation Sindoor with sindoor ceremony

सेना की सफलता पर झुंझुनूं में देशभक्ति का उत्सव

झुंझुनूं, 8 मई: राष्ट्रीय जाट महासंघ (महिला मोर्चा) की महिला पदाधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शास्त्री पार्क में सिंदूर लगाकर देशभक्ति के रंग में जश्न मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व महिला मोर्चा जिला संयोजक संतोष चौधरी ने किया।

एयर स्ट्राइक के जवाब में दिखाया जोश

महिलाओं ने पहलगाम हमले का बदला लेने पर भारत सरकार और भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि “देश की रक्षा में हम भी पीछे नहीं हैं। जरूरत पड़ी तो युद्ध मैदान में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।”

समूहिक संकल्प और सम्मान का क्षण

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी संतोष तेतरवाल, उपाध्यक्ष चंद्रकला चौधरी, महासचिव रितू गढ़वाल, सलाहकार सुमन रायल सहित कई महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं। सभी ने भारतीय सेना के साथ मिलकर दुश्मनों को सबक सिखाने की इच्छा जताई।

सिंदूर से देशभक्ति का प्रतीक

महिलाओं ने सिंदूर को शौर्य और बलिदान का प्रतीक मानते हुए इसे लगाकर यह संदेश दिया कि “हर भारतीय महिला भी युद्ध में योगदान देने को तत्पर है।”