Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

पूर्व मंत्री सुंदरलाल को 91 वें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे प्रतिपक्ष नेता राठौड़

चिड़ावा, [रजनीश जांगिड़ ] रविवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व कैबिनेट मंत्री काका सुंदर लाल के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी व जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दी । राठौड़ ने काका सुंदरलाल को कहा कि अभी आपको 101 वां जन्मदिन भी मनाना है। राठौड़ ने भाजपा का दुपट्टा व शॉल ओढाकर सुंदरलाल का सम्मान किया । इस दौरान कैलाश मेघवाल पूर्व प्रधान चिड़ावा, डाॅ धर्मपाल सिंह,नितीराज सिंह ईस्माइलपुर, सतीश गजराज ,संदीप रायला , सज्जन भङिया, एसपी बन्ना,शिवराजसिंह ईस्माइलपुर, यादवेन्द्र सिंह बगङ,धर्मपाल पपुरना,राजेंद्र छिरूष, सुरेश थाकन, महेंद्र मोदी, सज्जन डांगी, विक्की सोलंकी, चरण सिंह ,जयप्रकाश लांबा,मोहित राज,मनीष धाबाई, रजनीकान्त शर्मा,कमल दुदवा, विशाल सुल्तानिया ,संजय शास्त्री, प्रशांत , विजयपाल रायला ,विष्णु शर्मा, मास्टर राजपाल ,सतीश रायला, संजय रायला ,जयवीर लाडुन्दा, देवीलाल लाडुन्दा, सतपाल डांगी, अभिषेक नुनिया आदि मौजूद रहे ।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के चिड़ावा आगमन पर ओजटू तिराहा सत्ता दादा मंदिर के पास पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत के समय प्रधान प्रतिनिधि पिलानी संदीप रायला, पूर्व सरपंच नीति राज सिंह शेखावत ,खेडला सरपंच राम सिंह, उप प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र छिरूष, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश थाकन, महेंद्र मोदी, सज्जन डांगी, विक्की सोलंकी, पार्षद प्रतिनिधि चरण सिंह, प्रेम सैनी ,जयप्रकाश लांबा, कमल दुदवा, विशाल सुल्तानिया ,संजय शास्त्री, प्रशांत ,जय सिंह मेघवाल, विजयपाल रायला ,विष्णु शर्मा, मास्टर राजपाल ,सतीश रायला, संजय रायला ,जयवीर लाडुन्दा, देवीलाल लाडुन्दा आदि मौजूद रहे ।