Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू-चूरू में ऑरेंज अलर्ट, 60 किमी की हवा

Orange alert issued in Jhunjhunu and Churu for strong winds

तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, झुंझुनू-चूरू संभलें

झुंझुनू, मौसम विभाग ने झुंझुनू और चूरू सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।

हवा की रफ्तार 40–60 किमी प्रति घंटा
मौसम विभाग के अनुसार, आंधी में हवा की गति 40–60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इससे कमजोर संरचनाओं, कच्चे घरों, दीवारों, विद्युत लाइनों और पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है।

हेल्पलाइन और अपील
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है:

“तेज हवा और बारिश के दौरान घर के अंदर रहें और खुले में न निकलें। कोई भी हल्की या ढीली बंधी वस्तु को सुरक्षित स्थान पर रखें।”

किस-किस क्षेत्र में अलर्ट

  • झुंझुनू
  • चूरू
  • हनुमानगढ़
  • श्रीगंगानगर
  • आसपास के क्षेत्र

सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें
मौसम विभाग ने किसानों और निर्माण कार्य कर रहे लोगों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी है। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय आपदा प्रबंधन कार्यालय से संपर्क करने की अपील की गई है।