Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिले के 124 ई-मित्र कियोस्कों को बंद करने के आदेश

तीन माह तक कोई भी ट्रान्जेक्शन नहीं करने पर

झुंझुनू, जिलेे में संचालित 124 ई- मित्र कियोस्कों को लगातार तीन माह तक कोई भी ट्रान्जेक्शन नहीं करने तथा सात दिवसीय नोटिस जारी होने के बाद भी सुधार नहीं करने पर संबंधित सेवा स्तरीय अनुबंध का उल्लघंन पाए जाने पर स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि सूचना प्रौैद्योगिकी ओर संचार विभाग के ब्लॉक प्रोग्रामर बगड़, बिसाऊ, बुहाना, चिड़ावा, झुंझुनू, खेतड़ी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, सूरजगढ़ के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के ईमित्र कियोस्कों के कार्य नहीं किए जाने की रिपोर्ट पेश की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए इन्हें स्थाई रूप से बंद करने की कार्रवाई की गई हैं।