झुंझुनूं जिले के 11 हजार से अधिक लोगों ने लिया अंगदान संकल्प
झुंझुनूं, अंगदान के लिए जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जीवन संजीवनी अभियान में झुंझुनूं जिले को राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया गया।
राज्य स्तरीय सम्मान, झुंझुनूं की उपलब्धि
इस सम्मान को जिले की ओर से सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश साबू ने प्राप्त किया। जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन, विभागीय अधिकारियों, निजी संस्थानों, स्वयंसेवकों और आमजन को बधाई दी।
“यह सम्मान पूरे जिले की जागरूकता और समर्पण का परिणाम है।” — डॉ. अरुण गर्ग, जिला कलक्टर
जीवन संजीवनी अभियान में झुंझुनूं तीसरे स्थान पर
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक झुंझुनूं प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। अब तक जिले के 11,000 से अधिक नागरिकों ने NOTTO पोर्टल पर ऑनलाइन संकल्प लेकर अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
“डॉ. अरुण गर्ग के नेतृत्व में यह अभियान सफल हो पाया है।” — डॉ. छोटेलाल गुर्जर, सीएमएचओ
अंगदान: जीवन बचाने की सबसे बड़ी सेवा
डॉ. गुर्जर ने बताया कि अंगदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। मृत्यु के बाद भी व्यक्ति के अंग जैसे – लिवर, किडनी, हार्ट, फेफड़े, आंखें आदि दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं।
“विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है कि एक मृतक के अंग कई लोगों की जान बचा सकते हैं।”
समन्वय और सहभागिता से मिली सफलता
इस अभियान में प्रशासनिक विभागों, निजी संगठनों और आमजन की सक्रिय भागीदारी ने बड़ी भूमिका निभाई। जागरूकता रैलियों, सेमिनारों और डिजिटल माध्यमों से अंगदान के प्रति मानसिकता में बदलाव लाया गया।
अभियान जारी रहेगा
सीएमएचओ ने बताया कि यह अभियान निरंतर रूप से जारी रहेगा और आमजन को अंगदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।