Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ऑर्गन डोनेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ

झुंझुनूं, ऑर्गन डोनेशन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश साबू की अध्यक्षता तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप पचार की सह अध्यक्षता में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय (एमसीएच बिल्डिंग) में किया गया। ऑर्गन डोनेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का कैंपेन 22 जुलाई 2024 से लेकर 3 अगस्त 2024 तक चलेगा l सोमवार को ऑर्गन डोनेशन अवेयरनेस के तहत शपथ दिलाई गई जिसके संयोजक डॉ रामस्वरूप पायल तथा आबिदा खान थे l सोमवार को आयोजिय अवेयरनेस कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग बैच 2022-23 के बच्चों द्वारा अवेयरनेस के लिए नाटक, भजन एवं गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज झुंझुनू द्वारा सबसे शपथ दिलवाई गई । इस मौके पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. राकेश साबू , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप पचार, एडिशनल नोडल डॉ जेपी यादव, डॉ रामस्वरूप पायल डॉ.सपना झाझड़िया, डॉ. नवीद, प्राचार्य एनएमटीसी बजरंग लाल शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक बीडीके सतबीर मान, आबिदा खान, मंजू कटारिया तथा अन्य नर्सिंग ट्यूटर व नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अंजना चौधरी ने किया।