Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

नूँआ में सदस्यता अभियान एवं परिवर्तन यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन

मण्डावा, नूँआ ग्रामीण मण्डल के चूड़ी चतरपुरा गांव में बालाजी मन्दिर प्रागंण में सदस्यता अभियान एवं परिवर्तन यात्रा को लेकर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश भड़ाना ने कार्यकताओं की बैठक में 8140200200 मिस्ड कॉल करवाकर सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। भड़ाना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देकर विजय बनाने का आहृवान किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसको और आगे बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। आगे ढूकिया ने कहा कि परिवर्तन यात्रा 16 – 17 सितम्बर को मण्डावा पहुँचेगी उनकी व्यवस्थाओं पर भी बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष इन्द्राज सिंह ढ़ाका, नरेन्द्र टेलर, संतोष शर्मा, राजू भार्गव, अनिल शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, इन्द्राज ढ़ाका, हिमान्शु गौड़, नानू जांगिड़, विक्रम सैनी, श्याम जांगिड़, कैलाश, पीपलवा, मून्ना लाल सैनी, चैन सिंह, सम्पत सहित आदि उपस्थित थे।