Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय सेवा योजना का तीसरा एकदिवसीय शिविर का आयोजन

झुन्झुनू, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर, में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सोमवार को तीसरा एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर में साफ – सफाई एवं पेड़ पौधो को पानी दिया। गोद लिया गया वार्ड नं. 6 के गणपति नगर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली को संस्था एकेडमिक डायरेक्टर डॉ शिखा सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढाई एवं शिविर में प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी शिविर प्रभारी सुधीर शर्मा ने स्वयं सेवकों कोे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य एवं महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य मौजुद रहें।