Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित सस्थाओं में गणेश पूजन का आयोजन

सी.ई.ओ. विकास खटोड़ द्वारा

झुंझुनू, आज ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फॉर्मेसी कॉलेज एवम् बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स मे गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी का अभिषेक एवं पूजन किया गया। सी.ई.ओ. विकास खटोड़ द्वारा गणेशजी की प्रतिमा का अभिषेक कर पूजन किया, ओमप्रकाश शर्मा व गौतम शर्मा ने विधि विधान एवं मंत्रोचारण के माध्यम से पूजा कार्य समपन्न करवाया। इस अवसर पर तीनो कॉलेज के प्राचार्य एवं स्टॉफ सदस्य पूजा मे सम्मलित हुऐ। पूजा के उपरान्त तीनो संस्थानों में सभीे को प्रसाद वितरित किया गया।