Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

गढ़ बालाजी धाम पर

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] समीपवर्ती चिराना के प्रसिद्ध गढ़ बालाजी धाम पर तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सुंदरकांड पाठ के समापन बाद विशेष आरती की गई तथा सभी आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान हेमंत दास महाराज, संतोष भैरुंका, दिलीपसिंह राठौड़, प्रमोद शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, कपिल पीपलवा, दिनेश पाराशर, पूर्णमल सैनी, वैद्य चंद्रकांत गौतम, सुरेश बारी, निष्ठा शर्मा, निरंकार देव, महावीर अग्रवाल, गुलाब खंडेलवाल, मोहनसिंह शेखावत, अंकित पारीक, ख्यालिराम सैनी, रामदेव जांगिड़, पंकज शर्मा, रवि सैन, विजेश जांगिड़, शक्तिसिंह शेखावत सहित सैकड़ों गणमान्य लोग व महिलाएं मौजूद रहीं। आज सर्व मंगलकामना यज्ञ, छप्पन भोग की झांकी, महाआरती तथा भजन संध्या के कार्यक्रम होंगे। भजन संध्या में गायिका अनामिका शर्मा व गायक पवन निर्मल प्रस्तुति देंगे।