Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जनचेतना संदेश समारोह का आयोजन 14 मई को

सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 ओम दास जी महाराज के सानिध्य में होगा

झुंझुनू, सांगलिया धूणी पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री ओम दास जी महाराज के सानिध्य में 14 मई को जनचेतना संदेश समारोह आयोजित किया जायेगा। बाबा खींवादास शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान सांगलिया सीकर के सचिव अमर सिंह धीरज ने बताया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को प्रसारित एवं सभी वर्गों में बाबा साहब की महती भूमिका पर प्रकाश डाला एवं जनचेतना संदेश समारोह का पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान मुकेश हालु ने बताया कि सर्व समाज के मध्य अपनापन दया करुणा व सहयोग की भावना पैदा हो और हर तरीके की असमानता असहयोग और ऊंच-नीच सर्वदा खत्म हो सभी सर्व समाज बंधुओं से विनम्र आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर जनचेतना संदेश समारोह को सफल बनाएं। इस अवसर पर युवा उद्योगपति बेंगलुरु सुरेश मेघवाल, महावीर सानेल, पंकज गुर्जर, सुरेश बिरौल, महेंद्र, अमर सिंह, मनीराम महला, संजय हालु, राज्यवीर हालू, संदीप काला, महेंद्र पायल, सुनील महला योगेश कटारिया, मितलेश कुमार, बाबूलाल जवाहरपुरा, किशन योगी, ओम प्रकाश भूरिया, महेश आदि उपस्थित थे।