Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

युवा विकास समिति गुढ़ागौड़जी के तत्वावधान में

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] उपखंड के गुढ़ागौड़जी कस्बे में अभिनन्दन मैरीज गार्डन में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर संयोजक मनीष दाधीच ने बताया कि युवा विकास समिति गुढ़ागौड़जी के तत्वावधान में लगने वाले इस शिविर में 130 जनों ने रक्तदान किया। कोविड-19 की गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए सभी रक्तदाताओं ने खुशी से रक्तदान किया। दाधीच ने कहा कि रक्तदान महादान होता है हमें जीवन में जब भी रक्तदान करने का अवसर मिले तो बेहिजक रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे इस छोटे से प्रयास से यदि मै किसी एक का भी जीवन बचा सकु तो यह मेरा सौभाग्य होगा। रक्त संग्रहण का कार्य जयपुर व सीकर की टीम ने किया। इस दौरान श्रीराम सोनी, नरेंद्र दाधीच, उम्मेदसिंह, अजय भालोठिया, जुगलकिशोर शर्मा, श्रीकांत शर्मा, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट प्रभारी दिनेश सांखला, विजय वर्मा, संजय बावलिया, इमरान, रजनीश दाधीच, भवानीसिंह शेखावत, राकेश स्वामी आदि ने रक्तदान किया।