Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में 98 वाहनों पर कार्रवाई, 8 लाख वसूले

Jhunjhunu transport department fines overloaded vehicles, seizes 8

झुंझुनूं, परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में ओवरलोड, बिना परमिट और बिना टैक्स के चलने वाले वाहनों पर विशेष अभियान चलाया गया।

98 वाहनों का चालान, 8 लाख का राजस्व

13 से 15 सितम्बर तक हुई कार्रवाई में परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव और रोहिताश कुमार भगासरा ने 98 वाहनों का चालान किया।
इस दौरान विभाग ने करीब 8 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया।

8 वाहन जप्त

जिला परिवहन अधिकारी मोनू सिंह मीना ने बताया कि अभियान में—

  • 3 ओवरलोड डम्पर
  • 1 लोडर
  • 1 केन
  • 1 स्लीपर बस

सहित कुल 8 वाहनों को जप्त किया गया है।

अभियान जारी रहेगा

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा और नियम पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।