Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पचपन पेटी शराब की जप्त, चालक फरार

जिला आबकारी कार्यालय की बड़ी कार्रवाई

झुंझुनू , जिला आबकारी कार्यालय झुंझुनू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कल रात 10:00 बजे झुंझुनू से गुढ़ा गौड़जी जाने वाले सड़क मार्ग पर हरिसिंहपुरा से पातुसरी को जाने वाले आम रास्ते पर पीओ आनंद सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 पेटियां शराब की जप्त की। जिला आबकारी अधिकारी नूर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिओ आनदसिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जिसमे 55 पेटियां शराब की जप्त की। प्रत्येक कार्टून के अंदर 12 बोतलें व्हिस्की शराब की थी।मौके पर कार्रवाई करते हुए पिकअप व शराब दोनों को जप्त कर लिया गया। वहीं मौके से चालक फरार होने में कामयाब हो गया। वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।