Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पचास किलो गांजा सहित तीन गिरफ्तार

पिलानी पुलिस ने बडी कारवाई करते हुए

झुंझुनूं, पिलानी पुलिस ने बडी कारवाई करते हुए 50 किलो गांजा सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बतयाा कि मादक पदार्थो की धरपकड के लिए अभियान चलाकर तस्करी करने वालो पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। मंगलवार सुबह डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की चिडावा की तरफ से पिलानी में गांजे की बडी खेप टेंपू में आने वाली है। सूचना मिलने पर थानाधिकारी पिलानी मदन लाल व डीएसटी टीम प्रभारी विरेन्द्र सिंह व मय गठित टीम द्वारा चिडावा रोड पिलानी पर नाकाबंदी व टेंपू की तलाश शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान श्योराणो की ढ़ाणी के पास टेंपू व स्कूटी का इस्तेमाल कर गांजा लेकर आ रहे प्रीतम उर्फ रिंकू पुत्र हरिकिशन निवासी वार्ड न.9 पिलानी , प्रवेश पुत्र जयुपाल सिंह निवासी श्योराणा की ढाणी थाना पिलानी तथा हमीद अली पुत्र सैयद अली निवासी वार्ड न. 13 डिडवाना को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 50 किलो अवैध गांजा, टेंपू व स्कूटी को जप्त किया गया। आरोपी गांजा कहा से लाये थे ओर किस किस को सप्लाई करने वाले थे इसको लेकर तीन से पुछताछ की जा रही है।
ये रहे टीम में – थानाधिकारी पिलानी मदनलाल कडवासरा, डीएसटी टीम प्रभारी विरेन्द्र सिंह, डीएसटी टीम के कल्याण सिंह, भीमसिंह एचसी, दिनेश कुमार एचसी साईबर सैल, अजय भालोठिया, प्रदीप डागर,सुरेश कुमार, सुरेन्द्र ,प्रदीप बिजारणियां, सुनिल कुमार, राजकुमार, अंकित कुमार