झुंझुनूं, पचेरी कलां | झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां कस्बे में दुकान के अंदर घुसकर धारदार हथियार से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देश पर वृताधिकारी नोपाराम भाकर और थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
क्या है मामला?
14 जून को पीड़ित निखिल महाजन निवासी पचेरी कलां ने रिपोर्ट दी कि 13 जून की रात करीब 9 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे हुए 5-6 युवक उसकी दुकान में जबरन घुस आए। उस समय वह, उनके चाचा पुष्कर व चचेरा भाई दिव्यांश दुकान में मौजूद थे।
हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर लोग एकत्र हुए तो हमलावर काउंटर व कांटे पर वार कर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि हमलावरों में से एक योगेश यादव उर्फ बजर पहले भी एक महीने पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दे चुका है।
पुलिस ने कैसे पकड़ा?
- घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया
- आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए
- तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया
- घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।
मुख्य बिंदु:
- धारदार हथियार से दुकान पर हमला
- 3 नाबालिग आरोपी निरुद्ध
- पूर्व में धमकी दे चुका था योगेश उर्फ बजर
- सीसीटीवी व मुखबिर की सूचना से गिरफ्तारी